
पर्यटकों के लिए खुशखबरी: नैनीताल जू में जल्द सफेद बाघ के होंगे दीदार
नैनीताल के चिड़ियाघर में जल्द ही सफेद बाघ की एंट्री हो सकती है। यह सफेद बाघ दिल्ली के चिड़ियाघर से लाया जाएगा, और इसके लिए दोनों चिड़ियाघरों के बीच बातचीत का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली चिड़ियाघर से सफेद बाघ को नैनीताल लाने की प्रक्रिया में तेज़ी से काम चल रहा है, और अब केवल दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन की सहमति की आवश्यकता है।
नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर से सफेद बाघ और कुछ पक्षियों को लाने के लिए एक पत्र भेजा था। चिड़ियाघर रेंजर प्रमोद तिवारी के अनुसार, दिसंबर महीने में यह पत्र भेजा गया था, जिसमें दिल्ली चिड़ियाघर से सफेद बाघ और अन्य जानवरों की मांग की गई थी।
नैनीताल चिड़ियाघर की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और औपचारिकताएं भी समाप्त हो चुकी हैं। अब बस दिल्ली चिड़ियाघर से बाघ भेजने की अनुमति मिलनी बाकी है। अगर दिल्ली चिड़ियाघर से अनुमति मिलती है, तो एक दल नैनीताल से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियमों के अनुसार बाघ को लेने के लिए दिल्ली जाएगा। इसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जल्द ही नैनीताल के चिड़ियाघर में सफेद बाघ देखने का मौका मिल सकेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अभी तक किसी भी चिड़ियाघर में सफेद बाघ नहीं है, और अगर यह योजना सफल होती है तो यहां के चिड़ियाघर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
