पतलोट में 4 अक्टूबर को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं व विभागीय सुविधाएं

नैनीताल। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखंड शासन के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर को पतलोट (जिला नैनीताल) में जिला प्रशासन के सहयोग से बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक यंत्रों का वितरण किया जाएगा। साथ ही चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक ईएनटी, नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन व फिजियोथैरेपी जैसी सेवाओं के तहत स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

शिविर में पेयजल, विद्युत, जिला उद्योग, वन, उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

श्री वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। कुमाऊँ मंडल में नैनीताल के साथ-साथ अल्मोड़ा के सल्ट, बागेश्वर के सामा और पिथौरागढ़ जिले के गुंजी में भी इस प्रकार के शिविर प्रस्तावित हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण है कि गाँवों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों तक स्वास्थ्य और कल्याण की सभी सुविधाएं पहुँचनी चाहिए। नैनीताल जिले से इस पहल की शुरुआत की जा रही है।

सम्बंधित खबरें