नौकुचियाताल–भीमताल पर्यटन मार्ग को मिलेगी नई पहचान, 6 किमी सड़क होगी दुरुस्त

भीमताल। लंबे समय से गड्ढों और क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी नौकुचियाताल–भीमताल सड़क के सुधारीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के लगातार प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।

सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त किमी-3 पर डामरीकरण कराने के लिए विभाग ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 4 अक्टूबर को खुलेगी। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

विभागीय अधिकारी मनोहर सिंह ने जानकारी दी कि सड़क के पूरे 6 किमी हिस्से का ड्रेनेज सुधार भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में सड़क सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे।

पर्यटन की दृष्टि से अहम इस मार्ग के सुधरने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

सम्बंधित खबरें