
नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री से की विशेष मुलाकात, आपदा प्रभावित क्षेत्रों और ग्रामीण विकास के लिए उठाई अहम मांग
नैनीताल। नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष रूप से बजून क्षेत्र में आपदा से मवेशियों को हुए नुकसान की भरपाई, शहीद बलवंत सिंह मार्ग और लोअर मॉल रोड सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत, और प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने की मांग की।
इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर ग्रामीण इलाकों को विकास प्राधिकरण के दायरे से बाहर रखने का भी अनुरोध किया। उनका कहना था कि प्राधिकरण में शामिल होने से ग्रामीण जनता को मकान निर्माण और मरम्मत कार्यों में अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही, विधायक सरिता आर्या ने प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से भी भेंट कर वन विभाग से जुड़े मार्गों पर आ रही अड़चनों को दूर करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए शीघ्र एन.ओ.सी. जारी करने की मांग की।
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, नीतू जोशी, शिवांशु जोशी और रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।