नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, एसपी क्राइम को राष्ट्रपति पदक, दो कर्मियों को डीजीपी सिल्वर डिस्क सम्मान

नैनीताल। आज़ादी के 79वें जश्न पर नैनीताल पुलिस ने पूरे जनपद में तिरंगे की शान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन नैनीताल में हुआ, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया।

एसएसपी ने पुलिस बल को संदेश देते हुए कहा कि “सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोकतंत्र की रक्षा करना और देश को धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभाना, हर पुलिसकर्मी का कर्तव्य है।”l

जिलेभर में गूंजा तिरंगे का जयघोष

एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस कार्यालय नैनीताल में, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में, जबकि सीओ, थाना प्रभारियों व अग्निशमन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान समारोह

इस अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए नैनीताल पुलिस के तीन जांबाज़ों को उच्च सम्मान प्रदान किए गए—

डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल – सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक

लीडिंग फायरमैन रवि कुंवर – विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर

आरक्षी चंदन सिंह मर्तोलिया – विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर

सम्बंधित खबरें