
नैनीताल के युवाओं का नशे से खराब हो रहा भविष्य, गलियों में बिक रही स्मैक व चरस
नैनीताल जिले में स्मैक और चरस का कारोबार जमकर पैर पसार रहा है। युवा पीढ़ी और अच्छे घर के लोग भी इसके चुंगल में फंस रहे हैं। नशा एक धीमा जहर जिसकी वजह से युवा वर्ग अपना भविष्य खराब करते जा रहे है। वह अपराध करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। समाज एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संरक्षण के अभाव में छोटी सी उम्र से ही नशा की लत में पड़ने से उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। जिससे वे राष्ट्र निर्माण के वाहक न रहकर विध्वंस और अव्यवस्था के प्रतीक बन रहे हैं। हल्द्वानी उपकारागार में चोरी करने में पकड़े गए आरोपी रखे गए हैं। इनमें से अधिकांश आरोपी नशे के आदि हैं। हाल ही में सुशीला तिवारी अस्पताल में डाक्टरों के कमरे से बैग और लैपटॉप चोरी करने वाला युवक करोड़पति निकला था। उसने स्मैक के नशे में अपना भविष्य बर्बाद कर लिया है। घर वालों ने पैसे देने बंद किए तो चोरी करने लगा। पुलिस ने ऊधमसिंह नगर में एक चोर को पकड़ा था, जिसने टीपीनगर और मंडी चौकी क्षेत्र से चोरी की थी। ये चोर स्मैक का आदी है और इसे खरीदने के लिए पैसे जुटाने के लिए अब तक 25 चोरी कर चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी करने लगता है। मुखानी में एक महीने पहले 25 साल के एक युवक की जान नशे की वजह से चली गई थी। युवक का शव आरटीओ कार्यालय के पास मिला था। युवक चोरी के मामले में जेल गया था। इसी तरह के कई और उदाहरण हैं।
प्रत्येक साल ये नशा बढ़ता ही जा रहा है। हर साल स्मैक के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। नैनीताल जिले में एक जनवरी 2024 से 30 अप्रैल तक 59 अभियोग दर्ज किए गए। इसमें 68 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनसे 10.33 किलोग्राम चरस, 681 ग्राम स्मैक, 111 किलोग्राम गांजा, 210 इंजेक्शन पकड़े गए हैं। नशीले इंजेक्शन के साथ एक पकड़ा एसओजी और कोतवाली पुलिस बृहस्पतिवार को धानमिल चौराहा टीपीनगर में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान बाइकसवार एक युवक भाग गया जबकि दूसरा हत्थे चढ़ गया। तलाशी में उससे नशे के 54 इंजेक्शन बरामद हुए। मौके से भागे व्यक्ति की बाइक और मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुलफाम मूल निवासी इस्लामनगर वार्ड 6 गदरपुर और हाल पता गौजाजाली उत्तर बनभूलपुरा के रूप में हुई। फरार आरोपी अभिषेक आर्या बताया जा रहा है।
