
नशेड़ी ने घर में घुसकर गैस सिलेंडर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे
एक आदमी ने घर में घुसकर ऐसा कांड कर दिया कि हरकोई दंग रह गया है। पूरा मामला बागेश्वर जिले में गरुड तहसील के रणकुणी गांव में मंगलवार देररात एक नशेड़ी ने पड़ोसी घर में घुसकर गैस सिलेंडर में आग लगा दी। आग लगने की वजह से 11 लोग घायल हो गए हैं। छह गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि चार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक घायल सीएचसी बैजनाथ में भर्ती है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के माधो नाथ और नारायण नाथ के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और रात होते होते विवाद गहरा गया। माधो का पुत्र कुंदन रात में नारायण के घर में घुस गया और अंदर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोल आग लगा दी। उसके बाद कुंदन खुद भी झुलसते हुए बाहर आ गया और इसकी चपेट में दोनों परिवार के 11 लोग झुलस गए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के चलते घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों में से दस लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
