नंदा देवी महोत्सव : नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाई विशेष रणनीति

नैनीताल। नैनीताल में 28 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के शांतिपूर्ण एवं सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नगर में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर सुदृढ़ सुरक्षा एवं प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव आस्था और पर्यटन दोनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचना स्वाभाविक है। इसलिए भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा जांच और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस रखने की आवश्यकता है।

पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि—

मेला कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी प्रो-एक्टिव मोड में कार्य करें।

डॉग स्क्वॉड, बीडीएस, अग्निशमन और संचार टीम लगातार सक्रिय रहें।

सीसीटीवी मॉनिटरिंग चौबीसों घंटे जारी रहे।

अभिसूचना टीम संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना आदान-प्रदान करें।

भीड़ नियंत्रण हेतु सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की तैनाती हो।

चेकिंग व फ्रिस्किंग नियमित रूप से की जाए।

इसके अलावा मल्लीताल, तल्लीताल और यातायात पुलिस को पर्याप्त बल की तैनाती करने व अन्य विभागों से बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए। शोभा यात्रा और कदली वृक्ष नगर भ्रमण के दौरान विशेष यातायात डायवर्जन प्लान भी तैयार किया जाएगा।

ब्रीफिंग में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित नगर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें