
दोहरा हत्याकांड: आठवां आरोपी सन्नी मांगड़ गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
रुद्रपुर। शहर को दहला देने वाले पिता-पुत्र दोहरे हत्याकांड के एक और फरार आरोपी गुरप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बिलासपुर के विशारतनगर स्थित गुरुद्वारे के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की निशानदेही पर 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी सन्नी मांगड़ घटना के दिन से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इस मामले में अब तक सात आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, जिनमें पांच सगे भाई भी शामिल हैं।
आरोपी सन्नी पूर्व में भी हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के समय सन्नी बिलासपुर में छिपा हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली।
कोतवाली रुद्रपुर और एसओजी टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया गया। अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: गुरप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़
पिता का नाम: स्व. सुखबीर सिंह
निवासी: पैगंबरपुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश)
