
देहरादून में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: ‘पेपर चोर-गद्दी छोड़’ के नारों संग CM आवास कूच, पुलिस बैरिकेडिंग पर मचा हंगामा
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति शुक्रवार को गरमा गई, जब राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बेरोजगारी, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे।
कांग्रेस मुख्यालय से निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच शुरू किया, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान ‘पेपर चोर-गद्दी छोड़’ और ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।
प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और भर्ती घोटालों के असली गुनहगारों को बचा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यह लड़ाई केवल सड़कों पर ही नहीं, बल्कि विधानसभा से लेकर जनता की अदालत तक लड़ी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती की गई, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तेवरों के सामने हालात कई बार बेकाबू होते दिखे।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।