दिल्ली से थलीसैंण जा रही बोलेरो 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, वृद्ध महिला की मौत, छह घायल

उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर बैजरो और जिवई के बीच उस समय हुआ, जब दिल्ली से थलीसैंण जा रही बोलेरो टैक्सी अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो टैक्सी थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलती थी। बुधवार शाम यह टैक्सी काशीपुर-रामनगर और धुमाकोट होते हुए थलीसैंण लौट रही थी। जैसे ही वाहन बैजरो से करीब चार किलोमीटर आगे जिवई कस्बे की ओर बढ़ा, सुकई गांव के पास अचानक सड़क से फिसलकर लगभग 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, थलीसैंण थाना पुलिस और बीरोंखाल राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। अंधेरे और दुर्गम इलाके के कारण राहत कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन में सवार एक घायल यात्री ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी, लेकिन सटीक लोकेशन न मिलने से बचाव कार्य में देरी हुई।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चार घायलों को खाई से निकालकर बीरोंखाल अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी दो घायलों और चालक को भी बाद में खाई से रेस्क्यू किया गया। घायलों ने बताया कि वृद्ध महिला बिंदेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है और घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें