
डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार हुआ घायल, पुलिस नें लिया कब्जे में वाहन
टनकपुर । कोतवाली के समीप डम्पर UK03CA 0027 और UK 03A2960 बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मोके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को 112 पेट्रोलिंग वाहन की मदत से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पंहुचा गया जहाँ उसकी नाजुक़ हालत देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर उमर नें बताया डम्पर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में घायल बाइक सवार कार्तिक मराठा पुत्र विजय मराठा उम्र 40 वर्ष निवासी महाराष्ट्र वर्तमान निवासी तुलसी राम चौराहे का रहने वाला है जिसे घायल अवस्था में 112 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन से अस्पताल लाया गया जिसका प्राथमिक उपचार किया गया हालत नाजुक देखते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
