टिहरी में बड़ा हादसा: बदरीनाथ जा रही यात्री बस मकान की छत पर गिरी, उड़ीसा के तीन श्रद्धालु घायल

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और करीब 10 मीटर नीचे एक मकान की छत पर जा गिरी। हादसे के समय बस में केवल तीन यात्री सवार थे, जो भोजन के बाद वापस बस में चढ़े थे।

यह बस उड़ीसा से श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही थी। दुर्घटना में तीन श्रद्धालु — कैलाश चंद्र साहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता साहू घायल हो गए। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया गया।

मकान में रहने वाले लोगों को भी इस हादसे से काफी नुकसान हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द संभाल लिया गया।

प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है।

सम्बंधित खबरें