
चारधाम की वैश्विक गूंज: 150 से अधिक देशों से श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, अमेरिका-नेपाल सबसे आगे
देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 30 अप्रैल 2024 से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं, जिनमें 31,581 विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। ये श्रद्धालु 150 से अधिक देशों से हैं, जिससे यह साफ है कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक महिमा अब वैश्विक मंच पर गूंज रही है।
इन देशों से सबसे अधिक पंजीकरण:
अमेरिका (USA): 5864
नेपाल: 5728
ऑस्ट्रेलिया: 1259
कनाडा: 888
यूके: 1559
मॉरिशस: 837
इंडोनेशिया: 327
चारधामों के साथ-साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए भी दुनियाभर के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।
विदेशी यात्रियों द्वारा धामवार पंजीकरण:
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 11576
बदरीनाथ 9320
गंगोत्री 5542
यमुनोत्री 4869
हेमकुंड साहिब 274
अब तक दर्शन करने वालों की संख्या:
यात्रा की शुरुआत से अब तक (14 मई तक) 7.18 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। ऑनलाइन स्लॉट की कमी के कारण हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर व विकासनगर जैसे स्थानों पर प्रतिदिन 18,000 से अधिक श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण कर रहे हैं।
पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में हर महाद्वीप से श्रद्धालुओं की भागीदारी देखी जा रही है। यह न सिर्फ आध्यात्मिक पर्यटन का विस्तार है, बल्कि उत्तराखंड के लिए वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान मजबूत करने का संकेत भी है।
