चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटने से 2 की मौत, 12 घायल

आज सुबह चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर खाड़ी के नागनी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घुट्टी घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वानाथ सेवा की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस चालक समेत 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।

बस में कुल 22 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस खाड़ी से लगभग 12 किमी पहले तीव्र मोड़ पर चालक का नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वाहन क्रैश बैरियर से टकराकर पलट गया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें