ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती : नैनीताल दुग्ध संघ ने की नई समिति की शुरुआत, किसानों में बंटा 30.67 लाख का बोनस

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने किसानों की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए विकासखंड धारी के नई बाखली (कोकिलबना) में नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संघ की ओर से 10 दुग्ध समितियों के उत्पादकों को कुल ₹30,67,174 का बोनस वितरण किया गया, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

कार्यक्रम का उद्घाटन संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का स्वागत फूलमालाओं से किया गया।

संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार—

5 समितियों ने ₹75,80,527.40 का दूध क्रय किया, जिस पर ₹15,39,436 बोनस वितरित हुआ।

अन्य समितियों ने ₹56,34,595.00 का दूध क्रय किया, जिसके आधार पर ₹15,27,738 बोनस बांटा गया।

मुख्य अतिथि दान सिंह भंडारी ने कहा कि दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो किसानों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने इसे किसानों की आय वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में बड़ी पहल बताया।

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य और समय पर भुगतान दिलाना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी किसानों के हित में नई योजनाएँ लाई जाएँगी।

इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी, क्षेत्र पर्यवेक्षक, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सभी ने दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए अधिक से अधिक किसानों को समितियों से जुड़ने का आह्वान किया।

सम्बंधित खबरें