
गौला नदी में नहाने गए दो किशोरों की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया मातम
हल्द्वानी (उत्तराखंड)। किशनपुर सकुलिया के बकुलिया गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो किशोर गौला नदी में नहाने के लिए गए और फिर लापता हो गए। रातभर की तलाश के बाद बुधवार सुबह दोनों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अंकित भौर्याल, पुत्र दीवान सिंह, और कृष दानू, पुत्र दरबान सिंह दानू के रूप में हुई है। दोनों किशोर मोटाहल्दू के एक निजी स्कूल में क्रमशः कक्षा 9 और 10 में पढ़ते थे। परिवार के अनुसार, दोनों रोज़ की तरह स्कूल से लौटकर दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वे बह गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। बुधवार सुबह दोनों के शव नदी से बरामद किए गए।
इस हादसे से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।




