
गौचर कृषि मेले में कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता हिरासत में
गौचर। चमोली जनपद के गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, जंगली जानवरों से आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत कई मुद्दों को उठाया। इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कृषि मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी ने बताया कि कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया और प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की शांति बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस की सतर्कता से हालात जल्द ही सामान्य हो गए।









