कैलाश मानसरोवर यात्रा पर संकट: पहाड़ी दरकने से रास्ता बंद, सैकड़ों श्रद्धालु फंसे

पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को प्राकृतिक आपदा के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच सोमवार देर रात एक विशालकाय चट्टान सड़क पर आ गिरी, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह से अवरोधित हो गया है।

इससे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन को जा रहे तथा लौट रहे सैकड़ों श्रद्धालु और वाहन मार्ग में फंस गए हैं। क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है और यात्रियों को भोजन, पानी व ठहरने जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बोल्डर तथा मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन के अनुसार, शाम तक मार्ग खोलने की संभावना है।

धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया, “मार्ग पर बहुत भारी चट्टान गिरी है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं। हम जल्द से जल्द रास्ता सुचारू कराने के प्रयास में जुटे हैं।”

स्थिति पर नजर:

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय

यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील

मौसम की स्थिति पर भी नजर

सम्बंधित खबरें