कार मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 28 वर्षीय युवक की मौत

रिपोर्ट – विनोद पाल

उधम सिंह नगर। कोतवाली खटीमा जगबुड़ा पुल के समीप टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH 09 पर कल शनिवार की शाम लगभग 8 बजे वाहन संख्या UP 14CU 4499 हुंडई क्रेटा खटीमा की तरफ से आ रही थी। जिसकी जोरदार टक्कर बनबसा की और से खटीमा जा रही मोटरसाइकिल संख्या UK 03C6596 से हो गई इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति नितेश भारती पुत्र स्व, मुकेश भारती निवासी घसीयरामंडी टनकपुर चम्पावत उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोटे आ गई। जिसको मौके पर पहुंची चकरपुर पुलिस द्वारा एम्बुलेंस 108 के जरिये नागरिक चिकित्सालय खटीमा भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल नितेश भारती को मृत घोषित कर दिया गया, उप निरीक्षक विजेंद्र माल्यान नें बताया एक्सीडेंट में दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी चकरपुर में खड़ा करवाया गया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम व पंचनामा भरेजाने के बाद मृतक की बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें