
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का जनजागरण अभियान, यात्रियों को दी उच्च शिक्षा की जानकारी
काठगोदाम। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन को विश्वविद्यालय की शैक्षिक योजनाओं, दूरस्थ शिक्षा के महत्व और उच्च शिक्षा तक पहुँच के आसान साधनों से अवगत कराना रहा।
स्टेशन प्रबंधन की अनुमति से पूरे परिसर में प्रचार सामग्री का वितरण और संवाद कार्यक्रम चलाया गया। टीम ने विशेष रूप से युवाओं से बातचीत कर उन्हें विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न स्नातक, परास्नातक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम जोशी, ऋतम्बरा नैनवाल, नियती रावत और दिग्विजय सिंह पथनी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
टीम ने उपस्थित यात्रियों और रेलवे विभाग के कर्मचारियों को नामांकन प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों एवं विश्वविद्यालय की शैक्षिक नीतियों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय किस प्रकार दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के लिए संकल्पित है।