कांवड़ यात्रा से पहले राहत की सौगात: जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगा चंडीघाट का नया पुल

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा 2025 से पहले यात्रियों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ऐलान किया है कि चंडीघाट पर बना नया पुल जुलाई के पहले सप्ताह से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। यह पुल हरिद्वार को उत्तर प्रदेश, गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों से जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है।

फरवरी 2025 में 1150 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसे तत्काल उपयोग में नहीं लाया जा सका। चंडीघाट चौक की ओर बना एबटमेंट पिलर बैठ जाने और गार्डरों की चौड़ाई कम होने से पुल के एक हिस्से के धंसने का खतरा बन गया था।

इस समस्या के समाधान के लिए NHAI ने IIT रुड़की के विशेषज्ञों की मदद ली और उनकी सिफारिशों के आधार पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। फिलहाल पुल के प्रभावित हिस्से पर दीवार और नया स्लैब तैयार किया जा रहा है, जो 15 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पुल की टेस्टिंग कर इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

कांवड़ मेला में ट्रैफिक से मिलेगी बड़ा राहत

कांवड़ मेला इस वर्ष 10 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा। हर वर्ष करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं और कांवड़ यात्रा के अंतिम दिनों में हाईवे पर भारी ट्रैफिक रहता है। नया पुल खुलने से चंडीघाट चौक और पुराने पुल पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिससे यातायात प्रबंधन आसान हो जाएगा।

NHAI नजीबाबाद परियोजना निदेशक वंदिता ने जानकारी दी कि पुल की तकनीकी खामियों को दूर करने का कार्य अंतिम चरण में है। नए पुल के शुरू होने से ना केवल कांवड़ यात्रा सुगम होगी, बल्कि भविष्य में हरिद्वार के ट्रैफिक को भी स्थायी राहत मिलेगी।

सम्बंधित खबरें