
औद्योगिक इकाइयों में पहुँचा उच्च शिक्षा का संदेश: यूओयू ने प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत
रुद्रपुर। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्याशाखा द्वारा उच्च शिक्षा के प्रसार हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों को विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना और उन्हें शिक्षा के माध्यम से व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए प्रेरित करना है।
अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, विनिर्माण इकाइयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क स्थापित कर रही है। इस पहल को अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा। इससे न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की पहुँच बढ़ेगी, बल्कि उद्योग और अकादमिक जगत के मध्य सहयोग के नए अवसर भी सृजित होंगे।
आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. प्रिया महाजन, श्रीमती ज्योति मनराल एवं डॉ. गीतांजलि द्वारा सिडकुल, रुद्रपुर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ संचालित की गईं। इस दौरान डाबर, जेबीएम, संसेरा इंजीनियरिंग, अशोक लेलैंड जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों से संपर्क स्थापित किया गया।
सभी औद्योगिक इकाइयों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना की तथा प्रचार दल को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, कई कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों में रुचि दिखाते हुए निकट भविष्य में प्रवेश लेने की इच्छा भी जताई।






