“ऑपरेशन सैनिटाइज: नैनीताल पुलिस का सख्त एक्शन, 9 मकान मालिकों पर ₹90,000 जुर्माना”

जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सैनिटाइज” अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत किरायेदारों, मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है।

दिनांक 07.05.2025 को हुई कार्यवाही में मुख्य बिंदु:

कुल 180 व्यक्तियों की जांच की गई

40 व्यक्तियों का विस्तृत सत्यापन किया गया

5 मकान मालिकों और ठेकेदारों पर ₹10,000 के कोर्ट चालान, कुल ₹50,000 जुर्माना

21 व्यक्तियों पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, ₹3,000 जुर्माना वसूला गया

थाना मल्लीताल में 4 मकान मालिकों पर ₹40,000 का चालान और 26 घरों व 15 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया

कुल जुर्माना राशि: ₹90,000

इस अभियान में थाना काठगोदाम, मल्लीताल, सूखाताल, पॉपुलर कंपाउंड, चार्ट एंड लॉ आदि क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

टीमें और अधिकारी:
अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने किया।

टीमों में शामिल अधिकारी:

श्री नितिन लोहनी (क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी)

श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (क्षेत्राधिकारी लालकुआं)

श्री राजेश यादव, श्री दीपक बिष्ट, श्री विजय मेहता सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष

SSB व PAC बल के अधिकारी व कर्मचारी भी अभियान में सम्मिलित रहे

नैनीताल पुलिस की अपील:
पुलिस विभाग सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि किरायेदारों, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों तथा अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सके।

सम्बंधित खबरें