एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद में चल रही ताबड़तोड़ चैकिंग का दिखा असर

काठगोदाम पुलिस 03 किलोग्राम चरस की बरामद, कार सीज और गिरफ्त में आया तस्कर

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुदेशीय भवन में पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के रोकथाम क्रम में फायर स्टेशन से सौ मीटर आगे हल्द्वानी बाइपास रोड से एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीले 19 इंजेक्शनों सहित बिना नंबर की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस की में उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, कांस्टेबल अरविंद सिंह कार्की,सोनू सिंह नवीन कुमार आदि शामिल रहे।

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्रकार वार्ता में कहा गया कि काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में अर्टिगा कार नंबर ,UK 04T B-5996 के कब्जे से तीन किलो चरस बरामद हुई।जिसकी कीमत तीन लाख चौदह हजार रुपए आंकी गई है। अभियुक्त नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह इससे अनभिज्ञता व्यक्त करता रहा। कप्तान ने पुलिस की इस कार्रवाई पर खुश होकर पुलिस टीम को 2500 नगद पुरस्कार दिया है। चरस तस्कर को गिरफतार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार , संतोष सिंह , टीकाराम ,आदि शामिल रहे ।

सम्बंधित खबरें