
एनसीसी कैडेट्स को मिला ‘बी’ प्रमाण पत्र, सेना में अफसर बनने की ओर बढ़ाया एक और कदम
हल्द्वानी। 78 वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी से सम्बद्ध कॉलेजों के 772 कैडेट्स को सत्र 2024-25 की ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) ने सफल कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कर्नल शर्मा ने कहा कि एनसीसी सिर्फ अनुशासन और शारीरिक दक्षता ही नहीं सिखाती, बल्कि यह युवाओं को नेतृत्व, आत्मविश्वास और राष्ट्र सेवा की भावना भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कैडेट्स के लिए सेना में अधिकारी बनने का मार्ग खुल जाता है, बस आवश्यकता होती है एक दृढ़ संकल्प और सुनियोजित प्रयास की।
उन्होंने कैडेट्स को संदेश दिया कि एनसीसी में प्राप्त प्रशिक्षण को सिर्फ प्रमाण पत्र तक सीमित न रखें, बल्कि उसे जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविकास और सफलता का माध्यम बनाएं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी, वरिष्ठ कार्यालय सहायक जावेद अहमद, सूबेदार एम.एस. राव, ट्रेनिंग जेसीओ कृष्णा सहित सभी पीआई स्टाफ और कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स में विशेष उत्साह और गर्व का भाव देखने को मिला।
