
उम्र नहीं जोश बोलता है: 90 वर्षीय दंपति ने निभाया लोकतंत्र का फर्ज, बने प्रेरणा का स्रोत
हल्द्वानी। ग्राम हल्दूचौड़ दीना के 90 वर्षीय श्री लीलाधर उप्रेती और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी ने आज मतदान कर यह सिद्ध कर दिया कि देशभक्ति और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।
यह वयोवृद्ध दंपति जब प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे, तो उनके चेहरे पर मतदान का उत्साह और देश के प्रति कर्तव्य का गर्व स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उनके इस जज़्बे ने वहां मौजूद सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं को गहराई से प्रेरित किया।
“हमने 90 की उम्र में आकर वोट दिया, अब आपकी बारी है!” – यह संदेश न केवल एक वाक्य है, बल्कि हर मतदाता के लिए एक प्रेरक आह्वान है।
ऐसे नागरिक हमारे लोकतंत्र की असली ताकत हैं, जो यह दिखाते हैं कि जब देश की बात हो, तो कोई भी मजबूरी आड़े नहीं आती – न उम्र, न दूरी, न स्वास्थ्य।






