उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट जीत रही भाजपा: सुरेश जोशी

हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्य में भरपूर विकास कार्य किए है। पांच सालो की उपलब्धियों को गिनाते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि वह कांग्रेस की सरकार जो उत्तराखंड के बजट को कुंडली मारकर रखती थी उससे भाजपा ने खुले हाथों से विकास कार्यों पर लगाया और उत्तराखंड का भरपूर विकास किया । उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में राम मंदिर का निमार्ण और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए। सोमवार को श्री जोशी ने भाजपा कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को 70 प्रतिशत अधिक मतदान के साथ जीत रही हैं। उन्होंने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा भाजपा ने शिक्षा, स्वास्थ , सड़के जैसी मूलभूत सुविधाओं का जाल बिछाया । यही नहीं उत्तराखंड जैसे राज्य में जहा कभी अंग्रेज रेल लाइन बिछाने की कल्पना भी नही कर सके। वहां भाजपा ने रेल लाइने बिछा दी है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की पहले केदार खंड का विकास हुआ अब मानस खंड, कुमाऊं की बारी है। विपक्ष पर हमला करते हुए जोशी ने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने जब अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष करते हुए अभी से पराजय स्वीकार कर ली है। वह भाजपा के सामने कही नही टिक सकतें। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें