
उत्तराखंड में मौसम का कहर: आज भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, पांच दिन तक जारी रहेगा असर
उत्तराखंड में मॉनसून अभी भी पूरी ताकत से सक्रिय है। पहाड़ों पर झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 5 सितंबर 2025 को राज्यभर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा।
आज कहां बरसेंगे बादल?
देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में तीव्र बारिश की संभावना।
कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका।
मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री के बीच रहेगा।
पहाड़ों में तापमान 20-25 डिग्री और न्यूनतम 15-18 डिग्री तक पहुंच सकता है।
अगले पांच दिन रहेगा असर
अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के बाद अब सितंबर की शुरुआत भी भीगती नजर आ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 से 9 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।