
उत्तराखंड में मानसून का प्रचंड प्रहार: देहरादून, नैनीताल समेत चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में देहरादून और नैनीताल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार, 8 जुलाई को प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।
बीते 24 घंटे में प्रमुख इलाकों में बारिश के आंकड़े:
नरेंद्रनगर: 72 मिमी
सहस्त्रधारा: 63 मिमी
जॉलीग्रांट: 61 मिमी
शामा: 60 मिमी
देहरादून: 59 मिमी
हल्द्वानी: 35 मिमी
नैनीताल: 24.5 मिमी
आज का मौसम अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट (बहुत भारी बारिश की चेतावनी):
जिले: देहरादून, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर
संभावनाएँ: कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, गर्जना, आकाशीय बिजली
येलो अलर्ट (भारी बारिश की संभावना):
जिले: पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग
प्रदेश के आपदा प्रबंधन केंद्र ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मार्ग अवरोध की आशंका के चलते प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 3–4 दिन तक पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है, ऐसे में जनता को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
