
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज: पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने को तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने सोमवार 19 मई को पर्वतीय जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट और कुछ मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में भी ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 और 22 मई को भी मौसम रहेगा सक्रिय
20 मई को प्रदेशभर में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
21 मई को मौसम में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन
22 मई को फिर से तेज हवाओं के साथ मौसम सक्रिय रह सकता है।
तापमान सामान्य, लेकिन तपिश बरकरार
हालांकि बादलों की आवाजाही से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन दोपहर की तपिश लोगों को परेशान कर रही है।
रविवार को तापमान (18 मई):
देहरादून: अधिकतम 35.5°C, न्यूनतम 22.6°C
पंतनगर: अधिकतम 33.5°C, न्यूनतम 24.6°C
मुक्तेश्वर: अधिकतम 23.2°C, न्यूनतम 11.3°C
नई टिहरी: अधिकतम 26.6°C, न्यूनतम 14.3°C
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बारिश के बाद ही इस तपिश से राहत मिलेगी।
