उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाएं के आसार

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज (शुक्रवार) भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी 40–50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह खराब मौसम 11 मई तक बना रह सकता है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

हालांकि, 12 मई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ होने के संकेत हैं।

सम्बंधित खबरें