उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित छात्रा रेखा मेहता का हुआ अभिनंदन

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा रेखा मेहता को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय परिसर में सम्मानित किया।

दिनेशपुर के तिलपुरी क्षेत्र की निवासी रेखा मेहता दिव्यांग होते हुए भी राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट पैरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई बार उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और पैरा ओलंपिक खेलों में किया है।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय की दिव्यांग कार्मिक श्रीमती निर्मला मेहता को भी मलेशिया में आयोजित पैरा लॉन बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।

कुलपति प्रो. लोहनी ने दोनों खिलाड़ियों से पैरा खेलों के अनुभव साझा किए और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग एवं सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रो. डिगर सिंह फर्स्वाण, प्रो. मदन मोहन जोशी तथा सहायक प्राध्यापक सुश्री अंकिता सिंह भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें