उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएँ शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न, कुलपति ने व्यवस्थाओं की दी सराहना

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025 के लिए बी.एड (स्पेशल) और एम.एड (स्पेशल) पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा रविवार, 21 सितंबर को पूरी शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई — पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे और दूसरी पाली दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक इस परीक्षा में कुल 1190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 839 उपस्थित रहे, जबकि 351 अनुपस्थित रहे।

मुख्य परीक्षा केंद्रों का विवरण:

एसजीआरआर कॉलेज, देहरादून: 606 उपस्थित (बी.एड 443, एम.एड 163), 242 अनुपस्थित।

एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी: 233 उपस्थित (बी.एड 147, एम.एड 86), 109 अनुपस्थित।

साथ ही, बी.ए. (योग) और एम.ए. (योग) की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा भी प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएँ शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से आयोजित की गईं।

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की पूरी तरह से सराहना की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव निष्पक्ष और सुव्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्बंधित खबरें