
उक्रांद नेता रावत ने किया नामांकन
रुद्रपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी श्री शिव सिंह रावत जी ने आज रुद्रपुर निर्वाचन कार्यालय में लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर कुमाऊं मण्डल प्रभारी भुवन चंद्र जोशी उनके साथ नामांकन में उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता को वोट देने से पहले अपनी बेटी और बहन की सुरक्षा कि चिन्ता करनी होगी। और अपने बच्चों के भविष्य के लिए विचार करना होगा। आज प्रदेश में जिस तरह बेटी अंकिता भण्डारी की हत्या की गई और फ़िर बेरोजगारों की नौकरियों को बेचा गया। उसको सुधारने का मौक़ा जनता के हाथ में है और अपना वोट सोच समझ कर देने का समय है। इस अवसर पर आनन्द सिंह असगोला , मोहन पांडे, राम सिंह धामी ,नंद लाल कंबोज, हरजाप सिंह, प्रकाश जोशी ,जगदीश बोडाई, कुसुम बोड़ाई ,मोहन कांडपाल, रवि वाल्मीकि, जीवन सिंह नेगी,भानु मेहरा आदि मौजूद रहे।
