आपदा से जर्जर सड़कों पर बड़ा कदम उठाने की मांग — विधायक कैड़ा ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन

काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष क्षेत्र की गंभीर समस्याएं रखीं।

विधायक कैड़ा ने कहा कि हालिया आपदा के चलते भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक की कई प्रमुख सड़कों पर बुरी तरह क्षति पहुंची है। जगह-जगह दरारें और धंसाव होने से ग्रामीणों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है तथा कई मोटर मार्गों पर बड़े वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है।

उन्होंने काठगोदाम–हैड़ाखान–खनश्यू, खुटानी–पदमपूरी–धारी, भीमताल–नौकुचियाताल, नौकुचियाताल–शिलौटी, धारी–पोखराड–क़सियालेख, तल्ला रामगढ़–झूतिया कांडा सहित दर्जनों मार्गों के पुनर्निर्माण और डामरीकरण की मांग की।

कैड़ा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि आपदा मद से इन सड़कों की दीवारों का निर्माण, डामरीकरण और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की भी मांग रखी।

सम्बंधित खबरें