आपदा से क्षतिग्रस्त रानीबाग–भीमताल मार्ग का विधायक कैड़ा और डीएम ने किया निरीक्षण, धनराशि स्वीकृति की मांग

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी नैनीताल ने आपदा से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त रानीबाग–भीमताल मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक कैड़ा ने बताया कि रानीबाग–भीमताल, खुटानी–पदमपुरी–धारी, काठगोदाम–हैड़ाखान–खनश्यू सहित ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के करीब दो दर्जन से अधिक मोटर मार्ग आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इन मार्गों पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, कई जगह सड़कों का धंसाव हो गया है और दीवारें टूट जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक कैड़ा ने जिलाधिकारी से आपदा मद से धनराशि स्वीकृत कर सड़कों के पुनर्निर्माण, डामरीकरण और दीवारों के निर्माण की मांग की। साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को राज्य योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, ईई भावली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें