
आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-200 का शानदार समापन, यशपाल अरोरा ने दोहरी विजेता ट्रॉफी अपने नाम की
चूनाखान, बैलपड़ाव (जनपद नैनीताल)। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में आयोजित आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-200 का आज (09 अक्टूबर 2025) शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
कल देर रात तक खेले गए फ्लडलाइट मैच में 60+ आयु वर्ग डबल्स इवेंट के फाइनल में मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के यशपाल अरोरा व अरुण अग्रवाल (दिल्ली) की जोड़ी ने विश्व स्तरीय खिलाड़ी पवन जैन व राकेश कोहली (दिल्ली) को 6-7, 6-3, 10-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पवन जैन व राकेश कोहली उपविजेता रहे।

आज प्रातः खेले गए 60+ सिंगल्स फाइनल मैच में भी यशपाल अरोरा (मुरादाबाद) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के सुदेश सिंह को 6-0, 6-2 से पराजित कर दूसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
मिक्स डबल्स फाइनल में योगेश कोहली व विभा चौधरी (दिल्ली) की जोड़ी ने भावना बिष्ट व महेंद्र माही को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

बारिश से हुए व्यवधान के बावजूद टूर्नामेंट निर्धारित समय से एक दिन पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह में आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के डायरेक्टर व सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह रावत ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
समापन अवसर पर ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त प्रबंधक, एसबीआई), डी.एन.एस. बिष्ट (सेवानिवृत्त आईजी), शंकर दत्त सती (चूनाखान पेट्रोल पंप मालिक) सहित खिलाड़ियों के परिजन, स्थानीय ग्रामीण व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मैचों का भरपूर आनंद लिया।
