आईटीएफ मास्टर्स चूनाखान,बैलपड़ाव में चल रहा टेनिस टूर्नामेंट

टेनिस में भारत के स्टार पलेयर तुषार शर्मा व दिनेश नागपाल (दोनों देहरादून) उत्तराखंड ने अमर जगाती व सुमित तिवारी (दोनों नैनीताल जनपद) को डबल्स इवेंट 45+ आयुवर्ग में 6-1,6-1से पराजित किया।35+ क्वार्टरफाइनल के डबल्स इवेंट के मैच में स्वर्णदीप सिंह ढोडी व फरीद उस्मानी ने अक्षय बिष्ट व भारत बंधाना को 6-0,6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।55+ फाइनल के सिंगल्स इवेंट मैच में राज दत्त, दिल्ली ने अमित जोशी,नैनीताल (उत्तराखंड) को 6-3,6-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल विजेता बन ट्राफी अपने नाम की।यशपाल अरोरा,मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)ने 60+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के मुकाबले में अनिल कुमार, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) को 4-6,6-3,10-7 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 65+आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट के मैच में राजेंद्र सिंह मेहता,उत्तराखंड ने बी0 हाथी, राजस्थान को 6-1,6-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

50+आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट के मैच में योगेश कोहली, हरियाणा ने यामीन अंसारी, दिल्ली को फाइनल में 6-7,6-3,10-6 सुपर टाई ब्रेक में हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।अन्य मैच में 45+ के सिंगल्स इवेंट में पूनमसूद,दिल्ली ने शीतल ठाकुर, रानीखेत, उत्तराखंड को 6-3,7-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आज प्रातःकाल से रूक-रूक कर वर्षा होने के कारण लंच तक खेले गए मैच का विवरण निम्नवत् है।55+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट मैच में अमित जोशी व सिवेश्वर सिंह,नैनीताल (उत्तराखंड) ने हेम कुमार पांडेय व भरत लाल को 6-4,6-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अन्य मैच के सिंगल्स इवेंट मैच के 45+ आयुवर्ग में स्वर्णदीप सिंह ढोढी,दिल्ली ने डी0सी0सुयाल,गुडगांव को 6-0,6-0 से पराजित कर फाइनल जीतकर ट्राफी अपने नाम की।65+आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट के मैच में राजेंद्र सिंह मेहता,उत्तराखंड ने बी0 हाथी, राजस्थान को 6-1,6-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।65+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट मैच के मैच में हुकूम सिंह बिष्ट, देहरादून, उत्तराखंड ने राकेश कोहली, नोएडा, उत्तरप्रदेश को 4-6,6-2,10-6 से सुपर टाई ब्रेक में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।65+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट के मैच में अनिल निगम, दिल्ली ने देवेन्द्र सिंह रावत,उत्तराखंड को 6-2,6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।40+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट मैच में नैनीताल, उत्तराखंड के आदित्य चौबे, नोएडा के फरीद उस्मानी से फाइनल में2-6,0-6 से पराजित होकर उपविजेता बने,जबकि विजेता फरीद उस्मानी विजेता बने।

आज अपरान्ह में मौसम खराब हो जाने के कारण स्थगित समस्त मैच कल खेले जाएंगे। टूर्नामेंट सचिव अविनीश रस्तोगी ने अवगत कराया कि कल सभी कोर्टस पर मैच प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होंगे,चूंकि लगातार वर्षा से खेल प्रभावित होने के कारण मैच सैड्यूल में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ा है। आज खेल प्रांगण में,ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट, रिटायर्ड मैनेजर एसबीआई, डी0एन0एस0 बिष्ट,रिटायर्ड आईजी, डिप्टी कमांडेंट रिटायर्ड सीआरपीएफ बसंत वल्लभ जोशी, इंडिया होटल के ओनर राघवेन्द्र साह, चूनाखान पैट्रोल पम्प के मालिक शंकर दत्त सती, चीफ मैनेजर एसबीआई कंचन लोहनी,सीनियर एडवोकेट हाइकोर्ट,नैनीताल ललित बेलबाल एवम् स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण वासियों आदि ने उपस्थित रह कर मैच का आनंद लिया।

सम्बंधित खबरें