
अवैध शराब के खिलाफ लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 108 पाउच कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं। जनपद नैनीताल में नशा मुक्त समाज की दिशा में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम ने दिनांक 18 मई 2025 को सायंकालीन एवं रात्रि गश्त के दौरान शिवपुरी नंबर 06, इमलीघाट, गौला नदी किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के दौरान रोका। पूछताछ व तलाशी में उसके कब्जे से 108 पाउच अवैध कच्ची शराब (खाम) बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमरीक सिंह पुत्र सज्जन सिंह, निवासी बसगढ़, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल वीरेन्द्र रौतेला
- कांस्टेबल दिलीप कुमार
- कांस्टेबल दयालनाथ
लालकुआं पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि नशा मुक्त समाज की स्थापना सुनिश्चित की जा सके।
