अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा मोदी कैबिनेट में बनेंगे मंत्री

23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखने वाले अजय टम्टा ने 52 वर्ष की उम्र में ऐसा राजनीतिक मुकाम हासिल किया, इसकी हर तरफ चर्चा है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले चौथे नेता बने हैं।

उत्‍तराखंड के सांसद अजय टम्‍टा को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कैबिनेट में जगह दी जा रही है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीत हैट्रिक बनाई। अजय टम्टा ने रिकार्ड 234097 मतों ने से जीत दर्ज करने में सफलता पाई।

बता दें कि वह वर्ष 2014 में राज्य मंत्री बनाए गए थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उन्‍होंने अपनी संसदीय सीट की जनता का आभार जताया है।

सम्बंधित खबरें