
अब आवेदन के एक सप्ताह के भीतर होगी डिग्री डिस्पैच : कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उपाधि/प्रमाण-पत्र वितरण की प्रक्रिया को बेहद त्वरित बना दिया है। अब किसी भी छात्र द्वारा डिग्री हेतु आवेदन करने के केवल एक सप्ताह के भीतर ही विश्वविद्यालय से उपाधि/डिग्री डिस्पैच कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2025 से अब तक कुल 6,619 आवेदनों पर कार्य किया गया है। इसमें जुलाई तक 5,679 और अगस्त माह में 848 उपाधियाँ/प्रमाण-पत्र भेजे जा चुके हैं।
कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि “छात्रों को समय पर डिग्री उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब उन्हें महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आवेदन करने के सिर्फ सात दिनों के भीतर ही उनकी डिग्री विश्वविद्यालय से डिस्पैच कर दी जाएगी।”
डेढ़ माह में लिए गए अहम निर्णय
कुलपति प्रो. लोहनी के कार्यभार संभालने के बाद पिछले डेढ़ माह में विश्वविद्यालय में छात्रहित और संस्थागत सुदृढ़ीकरण के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें प्रमुख हैं—
डिग्री व प्रमाण-पत्र वितरण व्यवस्था में तेजी : अब आवेदन के एक सप्ताह के भीतर डिग्री डिस्पैच।
प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन : विश्वविद्यालय की पहुंच को गांव-गांव और दूरस्थ अंचलों तक मजबूत बनाने के लिए जन-जागरूकता एवं प्रचार अभियानों की शुरुआत।
क्षेत्रीय कार्यालयों को सुदृढ़ बनाना : विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्रों और कार्यालयों की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु नई पहल, ताकि छात्रों को वहीं पर अधिकतम सुविधाएं मिल सकें।
डिजिटल सेवाओं का विस्तार : ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा, प्रमाण-पत्र और अन्य शैक्षणिक सेवाओं की पारदर्शी एवं आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना।
शोध एवं अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा : छात्रों और शोधार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल और अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कदम।
सुशासन व पारदर्शिता : विश्वविद्यालय प्रशासन में जवाबदेही तय करने और कार्यप्रणाली को छात्र-केंद्रित बनाने पर विशेष बल।
शिक्षाविदों का मानना है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ये कदम न केवल उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, बल्कि मुक्त शिक्षा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाने में भी अहम योगदान देंगे।