
अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा सत्र को किया स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में सत्र के चौथे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 89 हजार करोड़ का बजट ध्वनिमत से पास हो गया। इसके साथ ही सत्र की कार्रवाही तय दिनों से एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने संख्या बल के आधार पर संसदीय परंपराओं की अनदेखी की है और विपक्ष की आवाज को दबा कर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। दरअसल बजट पर चर्चा के दौरान देहरादून में एक नाबालिग लड़की की कथित हत्या के मामले में विपक्ष ने सारी कार्यवाही रोक कर कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग के साथ सदन से वाकआउट कर दिया था। सदन में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्य अनुपस्थित रहे। विपक्षी सदस्य सदन में लौटे तो वे नाराजगी जताते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सरकार ने पहले बारी-बारी से अनुदान मांगें पारित कर विनियोग विधेयक भी पारित करा दिया।










