
“अनार” के संग बदलाव की ओर: बच्चीनगर से प्रेमा रावत की विकासपरक दावेदारी
पूर्व प्रधान प्रेमा रावत मैदान में, जनता में उत्साह; 28 जुलाई को वोटिंग
हल्द्वानी (नैनीताल)। बच्चीनगर क्षेत्र की राजनीति में एक नई हलचल के साथ, पूर्व ग्राम प्रधान प्रेमा रावत ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी है। शुक्रवार सुबह जैसे ही चुनाव आयोग ने उन्हें “अनार” चुनाव चिन्ह आवंटित किया, पूरे क्षेत्र में जोश और उम्मीद की लहर दौड़ गई।

गांव-गांव फैला उत्साह, विकास की उम्मीद
बच्चीनगर, लामाचौड़ खास, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बसानी, चौसला, रामपुर लामाचौड़ जैसे तमाम गांवों में यह खबर तेजी से फैली। लोगों में 28 जुलाई को होने वाली वोटिंग को लेकर गजब की उत्सुकता देखी जा रही है।
जनता से जुड़ाव, नारे नहीं – नीयत से विकास
जहां कई प्रत्याशी धनबल और दिखावे के दम पर मैदान में उतरे हैं, वहीं प्रेमा रावत जनसंवाद और पारदर्शिता को हथियार बना रही हैं। उनका सीधा संदेश है — “मेरा क्षेत्र ही मेरा परिवार है।” वे घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं, समस्याएं सुन रही हैं, और विकास की ठोस रूपरेखा साझा कर रही हैं।
साफ-सुथरी छवि और जनसेवा की विरासत
प्रेमा रावत के पति वीरेंद्र सिंह रावत खुद एक दशक तक ग्राम प्रधान रह चुके हैं। समाजसेवा की यही पृष्ठभूमि आज प्रेमा की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। उनकी ईमानदारी, सादगी और सेवा भावना ने उन्हें जनता का चहेता बना दिया है।
बुजुर्ग, महिलाएं और युवा दे रहे भरपूर समर्थन
प्रचार के दौरान हर वर्ग से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया यह संकेत दे रही है कि इस बार बच्चीनगर की जनता बदलाव के मूड में है। वोट अब विकास को मिलेगा, न कि वादों के शोर को।
28 जुलाई को बच्चीनगर बोलेगा — अनार पर ठप्पा, विकास का वादा पक्का।
