अधिसूचना जारी: निकाय चुनाव से पहले कालाढूंगी बनी नगर पालिका

कालाढुंगी। सरकार ने निकाय चुनाव से पहले अधिसूचना जारी कर कालाढुंगी को नगर पालिका बना दिया। राज्य सरकार का समाधान हो गया है कि ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है, और उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (उत्तराखण्ड राज्य में यथाप्रवृत्त) की धारा 4 की उपधारा (1) में राज्य सरकार में उक्त अधिनियम के उपबंधों को कार्यान्वित करने के लिए, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा और पूर्व प्रकाशन की शर्तों के अधीन रहते हुए अधिसूचना जारी करने की शक्ति निहित है। सुनियोजित प्रक्रिया के तहत अब कालाढूंगी को नगर पालिका बनाया गया है ।

सम्बंधित खबरें