विधायक कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या कहा ल्वाड डोबा से गौनियारों तक होगा डामरीकरण

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ल्वाड डोबा, गौनियारों, सिमली आदि गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक ने कहा ल्वाड डोबा तक मोटर मार्ग पर डामरीकरण हेतु पैसा स्वीकृति कराकर कार्य चल रहा है। ल्वाड डोबा से गौनियारों तक मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य हेतु pwd विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है! जल्दी ही डामरीकरण हेतु धनराशि स्वीकृति कराकर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा।

विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं हेतु संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा। आम जनता तक पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य डीकर सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान, सही अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें