उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित — अशोक कुमार (IPS) बने अध्यक्ष, सुमित गोयल महासचिव

चार साल के कार्यकाल के लिए चुनी गई टीम, प्रदेश में टेनिस को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प

देहरादून। 11 अक्टूबर की सायं एम.जे. रेजीडेंसी, निकट सीएमआई हॉस्पिटल, आराघर (देहरादून) में उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन (UTA) की वार्षिक महासभा का सफल आयोजन हुआ। इस बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जो अगले चार वर्षों तक उत्तराखंड में टेनिस के विकास और विस्तार के लिए कार्य करेगी। बैठक शाम 6 बजे से रात 8:30 बजे तक चली।

नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं —

अध्यक्ष: अशोक कुमार (IPS), सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड

महासचिव: सुमित गोयल, अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिलाड़ी (रानीखेत)

उपाध्यक्ष: विजेंद्र चौहान, मनोज गुप्ता (देहरादून) एवं देवेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त (हल्द्वानी)

संयुक्त सचिव: हेम कुमार पांडे, सेवानिवृत्त फील्ड ऑफिसर, वन विकास निगम (हल्द्वानी) एवं लोकेश चुग, इंजीनियर (देहरादून)

कोषाध्यक्ष: दिनेश नागपाल (देहरादून)

विशिष्ट सदस्य: अमर जगाती (नैनीताल), वरुण वालिया, तुषार शर्मा (देहरादून), नवनीत सिंह (एसएसपी पौड़ी), भावना बिष्ट (हल्द्वानी), अनुपमा पंवार (देहरादून)

इस अवसर पर रानीखेत से गौरव पांडे (डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन), अल्मोड़ा से कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार मत्ता (चार्टर्ड एकाउंटेंट), तथा आईटीबीपी के राजीव नेगी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड में टेनिस खेल नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें