SSP नैनीताल ने 206 लोगों को लौटाए खोए मोबाइल, नववर्ष पर दी बड़ी सौगात

नैनीताल। नववर्ष के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए ईमानदारी और कार्यकुशलता की मिसाल पेश की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में पुलिस ने 206 फरियादियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर नववर्ष की सौगात दी। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये बताई जा रही है।

माह नवंबर से दिसंबर के बीच नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप और CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए SSP नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाइल बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक, प्रभारी मोबाइल ऐप (साइबर सेल) श्री गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण करते हुए IMEI नंबरों के आधार पर CEIR पोर्टल से मोबाइल फोन ट्रेस किए।

कड़ी मेहनत और सतत प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया।

अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर सभी फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने SSP नैनीताल और नैनीताल पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

बरामद मोबाइल फोन का विवरण
आईफोन – 02
सैमसंग – 25
ओप्पो – 42
वन प्लस – 14
रेडमी/रियलमी – 42
वीवो – 43
पोको – 08
अन्य मोबाइल – 30
कुल मोबाइल फोन: 206
अनुमानित मूल्य: ₹33,46,200

पुलिस टीम
▪️ निरीक्षक – श्री गणेश सिंह मनोला
▪️ हेड कांस्टेबल – बलवंत सिंह
▪️ कांस्टेबल – रामचंद्र प्रजापति

सम्बंधित खबरें