79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, मुक्त विश्वविद्यालय संभालेगा उच्च व रोजगारपरक शिक्षा का नया मिशन

नैनीताल। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाली ऐतिहासिक घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश के सभी 13 जिलों में उच्च एवं रोजगारपरक शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष केंद्र स्थापित करेगा।

इस घोषणा के साथ ही स्वतंत्रता दिवस और विश्वविद्यालय की 20 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव और भी विशेष बन गया। खचाखच भरे सभागार में यह जानकारी मिलते ही शिक्षकों, छात्रों और कार्मिकों के बीच खुशियों की लहर दौड़ गई।

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल युवाओं, विशेषकर बालिकाओं व महिलाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने और दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पूरी कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अब पर्यटन, डिजिटल मार्केटिंग, हिमालयी अध्ययन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपदा प्रबंधन, हस्तकला और विरासत संरक्षण जैसे नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम विकसित करेगा, ताकि उत्तराखंड का युवा आधुनिक समय की मांगों के अनुरूप तैयार हो सके।

उन्होंने यह भी साझा किया कि इसी माह भारतीय सेना की बंगाल इंजीनियर्स रेजिमेंट के साथ विशेष अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवा निदेशक प्रो. गिरिजा पांडेय, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, वित्त नियंत्रक एस. पी. सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. राकेश चंद्र रयाल सहित समस्त अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक जिम्मेदारी बताया।

सम्बंधित खबरें