38वे राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे आगंतुकों हेतु पार्किंग व्यवस्था

वी0वी0आई0पी0 महानुभावों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️गोलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग-50 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 01 के अन्दर दाहिनी ओर पर्किंग-230 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 02 के बांई ओर पार्किंग-100 कार

वी0आई0पी0 गणमान्य महानुभावों बसों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग(नवाबखेड़ा) -250 कार।

▪️देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग(पैट्रोल पंप के पास)-120 कार।

▪️इण्डेन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने पार्किंग-350 कार
4 50-50 मार्ट पार्किंग-100 कार

▪️ निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग-80 कार

▪️आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-250 कार

▪️मिडिया पार्किंग आई0एस0बी0टी0-100 कार, 50 बाईक

▪️बस एवं शटल सेवा-चढ़ने एवं उतरने के लिए आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-25 बस

▪️आर0टी0ओ0 फिटनेस सेंटर बस पार्किंग-400 बस

▪️जू पार्किंग (कुॅवरपुर कट के अन्दर)-350 कार

▪️एम0बी0 इंटर कॉलेज बस पार्किंग एवं अन्य वाहन-400 बस

▪️बस पार्किंग नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम-150 बस

▪️बस पार्किंग ठंडी सड़क-20 बस

▪️उत्तराचंल ट्रेडर्स/प्रभास फास्ट फूड/बिग सैफ बस पार्किंग-100 बस

पास धारकों हेतु शटल सेवा व्यवस्थापन एवं रूट

▪️ एम०बी० इंटर कॉलेज से गौलापार स्टेडियम हेतु 10 बस।

▪️आर०टी०ओ० फिटनेश सेंटर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️ जू पार्किंग कुँवरपुर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️केस बैरियर नवाब खेड़ा पार्किंग, बगीचा पार्किंग, पैट्रोल पंप पार्किंग में अपने वाहनों से आने वाले वीआईपी हेतु 10 इनोवा

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें